ग्राम नयाखेड़ा में बही भक्ति रस की धारा, मृगन्नाथ सेवा समिति द्वारा किया गया सुंदरकांड पाठ का आयोजन
रायसेन/उदयपुरा:- 11 अक्टूबर 2020 (डालचंद लोधी)- खबर रायसेन जिले की उदयपुरा तहसील के ग्राम नयाखेड़ा से जहां ग्राम नयाखेड़ा में बही भक्ति रस की धारा।
रायसेन जिले की जनपद पंचायत उदयपुरा की तहसील देवरी के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत नया खेड़ा मैं मृगन्नाथ सेवा समिति द्वारा सुंदरकांड का आयोजन किया गया।
नई युवा पीढ़ी को धर्म की और आकर्षित करने के उद्देश्य से सुंदरकांड का आयोजन विधायक देवेंद्र पटेल के पुत्र नरेंद्र पटेल बाबूजी द्वारा चलाया जा रहा है।
विधायक पुत्र का कहना है कि आज की जो नई युवा पीढ़ी है, वो धर्म से पृथक होती जा रही है, इस कार्यक्रम के माध्यम से इन युवाओं को धर्म के प्रति जागरूक करने का कार्य हम मृगन्नाथ सेवा समिति के द्वारा कर रहे हैं।
सुंदरकांड का पाठ प्रत्येक शनिवार को किसी ना किसी गांव में किया जाता है, जिसमें सभी ग्राम वासी कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाते हैं।
सुंदरकांड पाठ का कार्यक्रम मृगन्नाथ धाम से शुरू होकर ग्राम थाला दिघावन, रिछाबर, रामपुरा आदि ग्रामों में सम्पन्न होने के बाद नयाखेड़ा में आयोजित किया गया।
आगामी कार्यक्रम अगले शनिवार को ग्राम टिमरावन में आयोजित होना है। ग्राम नयाखेड़ा में आजाद भजन मंडल द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन के लिए राय सेन के उदयपुरा से डालचंद लोधी की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं