Breaking News

ओबेदुल्लागंज - विधुत विभाग के द्वारा की गई कुर्की की कार्यवाही, 65 लोगो पर 18 लाख रुपये के बनाये प्रकरण



औबेदुल्लागंज - ( सत्येन्द्र पांडे )   विधुत विभाग ओबैदुल्लागंज वितरण के ओबैदुल्लागंज में आज दिनांक 09-10-20 को ओबैदुल्लागंज शहर में कुर्की की कार्यवाही बकाया राशी वाले उपभोक्ताओं की विरुद्ध की गई, ।

   जिसमे उपभोक्ताओं का मौके पर ही विधुत अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत प्रकरण बनाया गया व मौके से ऐसे उपभोक्ताओं के तौल काँटे, फैन व केबल आदि सामान की कुर्की की गई।


     ओबैदुल्लागंज शहर वितरण केंद्र में पदस्थ सहायक प्रबंधक मनोजकुमार जायसवाल ने बतया कि विगत 02 माह में इस प्रकार के 65 प्रकरण जिसमे राशी रु. 18 लाख के बनाये गये व इन प्रकरणों में से राशी रु. 6.8 लाख की वसूली भी कर ली गई है।।

      साथ ही बताया कि शेष राशी भी वसूली करने हेतु आगामी दिनों में कार्यवाही की जायेंगी। साथ ही इन प्रकरणों को विशेष न्यायालय में भी लगाया जा रहा है, जिस्से सम्बंधित उपभोक्ताओं से राशी जमा करवाई जा सके। 

इनका कहना है

विधुत व्यवस्था में सुधार किया जा रहा है,साथ ही बकाया राशी वाले उपभोक्ताओं से  विभाग की बकाया राशी जमा करवाने के लिये इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

उपमहाप्रबंधक विधुत वितरण केंद्र

 अरविंद वर्मा

कोई टिप्पणी नहीं