Breaking News

नरसिंहपुर - कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु दिलाई गई शपथ


नरसिहपुर ( आशीष दुबे ) - विगत दिवस 8 अक्टूबर को पश्चिम मध्य रेल नरसिहपुर में कोविड-19 के बचाव के लिए डॉ आर आर कुर्रे के द्वारा सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों से कोविड -19  संक्रमण को रोकने  के लिए मास्क एंव दो गज की दूरी का पालन करने के शपथ दिलाई गई एवं रेलवे परिसर पर जाकर मास्क वितरण किया गया और अनिवार्य रूप से मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया गया  तथा हाथ को साबुन पानी से धोने के लिए बताया गया गया जिससे की कोरोना से हम जीत सकतें हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं