वित्तीय अनियमितताओं के चलते मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने रोजगार सहायक को किया निलंबित
सिवनी/लखनादौन:- 23 सितंबर2020 (दुर्गेश पान्डेय)- सिवनी जिले की लखनादौन तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्रामपंचायत बाबली रोजगार सहायक देवी लाल हुए बर्खास्त।
वित्तीय अनियमितताओं के चलते किये गए बर्खास्त।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने किया तत्काल प्रभाव से निलंबित।
जिओ टेग और मनरेगा जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं में लापरवाही के थे आरोप।
पौधरोपण में बगैर कार्य किये निकाली 78864 रुपये की राशि।
प्रधानमंत्री आवास योजना में किया भ्रष्टाचार।
इन सब अनियमितताओं के चलते किया बर्खास्त।
कोई टिप्पणी नहीं