ग्रामीणों को नहीं मिल रहा पीने योग्य पानी, एक किलोमीटर दूर से साफ पानी लाने मजबूर ग्रामवासी
सिवनी/धूमा:- 29 सितंबर 2020 (दिलीप यादव)- सिवनी जिले की लखनादौन जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली धूमा पंचायत के वार्ड क्रमांक एक के निवासी जल संकट से जूझ रहे है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि वार्ड में निवास करने वाले लोगों को पीने योग्य पानी नहीं मिल पा रहा है।
जब बरसात के दिनों में यह हाल है तो गर्मी में हालात कैसे होंगे अंदाजा लगाया जा सकता है।
वार्ड वासियों को 1 किलोमीटर दूर से पीने योग्य पानी लाना पड़ रहा है। वार्ड वासियों का कहना है की उन्हें पिछले 15 दिनों से पीने योग्य पानी नहीं मिल रहा। जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामवासियों द्वारा ग्राम पंचायत को समस्या से अवगत कराया लेकिन ग्रामपंचायत ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया। ग्रामीण कहते हैं कि वार्ड में एक पुराना बोर है, लेकिन देखरेख के अभाव में वह भी बंद पड़ा है, और ग्रामीण एक किलोमीटर दूर से पानी लाने मजबूर हैं।
कोई टिप्पणी नहीं