Breaking News

भिंड - अधिवक्ता संघ की मांगें मानकर पुलिस अधीक्षक ने समाप्त करवाया धरना


मध्यप्रदेश/भिंड - (हसरत अली) - अधिवक्ता संघ  की मांगे मानकर कराया एसपी ने धरना समाप्त। पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने मंगलवार देर शाम अधिवक्ता संघ की मांगे मानते हुए धरना समाप्त करवा दिया। जिले के अधिवक्ता 5 दिनों से अपनी मांगों को लेकर एसपी ऑफिस कार्यालय प्रांगण में धरने पर बैठे हुए थे। उनकी मांग थी कि एडवोकेट दीपक राजावत  पर  307 का मामला लगाया है उसकी निष्पक्ष जांच करवाई जाए। 

यहां बता दें कि विगत दिवस रौन तहसील प्रांगण में नॉधा हल्का पटवारी सचिन शाक्य के साथ हुई मारपीट के मामले में एडवोकेट दीपक राजावत को 307 का आरोपी बनाया गया है। वकीलों की मांग थी कि अधिवक्ता के ऊपर से धारा 307 हटाई जाए । 

पीड़ित अधिवक्ता के पुत्र पर दर्ज अपराध भी हटाया जाए , क्योकि ये मामला झूठा है। सोमवार को पुलिस आरक्षकों द्वारा घटित की गयी घटना में 2 पुलिस आरक्षको पर कार्यवाही की जाये। दोषी पटवारी पर भी कार्यवाही की जाए । इन सभी मांगों को मानते हुए पुलिस अधीक्षक ने व्यक्तिगत धरना स्थल पर पहुच कर ससम्मान धरना समाप्त कराया । 


 

कोई टिप्पणी नहीं