Breaking News

राजनीति की आड़ में फल-फूल रहा नशे का अवैध कारोबार चाय पान के ठेले पर बिक रही अवैध शराब और गांजा


नरसिंहपुर/29 सितंबर 2020 (आशीष दुबे)- नरसिंहपुर जिले में नशे का अवैध कारोबार राजनीतिक पकड़ वालों की सरपरस्ती में फल फूल रहा है।

इसकी एक वानगी है करेली बस्ती के गाडरवारा चौराहे पर संचालित चाय पान की दुकानें, जहां खुलेआम नशे का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है।

नरसिंहपुर जिले में पान के ठेलों में अवैध शराब व चाय की दुकानों में गांजे की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही हैं।

सूत्र बताते हैं कि यहां नेताओं, अधिकारियों का नाम लेकर कारोबार को अंजाम दिया जाता है, नशे के इस काले कारोबार में पुरूष ही नहीं महिलाएं भी संलिप्त हैं।

अबैध कारोबार के बड़े मगरमच्छ इन छोटी मछलियों से अपने माल की बिक्री करवाते है, और मोटा मुनाफा कमाते हैं। गांजे के थोप व्यापारी ऐसे गरीब लोगों को चिन्हित करते हैं जिनसे वह गांजे की बिक्री करवाकर अपना कारोबार चला सकें, और करोड़ों रुपए कमा सकें।

जिले में ऐसे कई चाय, पान के छोटे ठेले है जहां गांजे और शराब का अवैध व्यापार फलफूल रहा है।

सवाल यह है कि आखिर गांजे, शराब की अवैध बिक्री पर प्रतिबंध के बाबजूद गांजा कहा से आ रहा है।

इन अवैध कारोबारियों के पीछे किसका हाथ है, बिना राजनीतिक संरक्षण के इतने बड़े कारोबार को संचालित नहीं किया जा सकता।

क्या जिले में नशे के व्यापार पर रोक लग पाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं