होशंगाबाद - उपचार व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ करे – कलेक्टर
होशंगाबाद/19,अगस्त, 2020/-(शेख जावेद )- जिला चिकित्सालय सहित सभी स्वास्थ्य केन्द्रो में कोरोना संक्रमित मरीजो के साथ अन्य बीमारी से ग्रस्त मरीजो के उपचार व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ करे। उपचार सुविधाओ में कोताही न बरते। लापरवाही की दशा में संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। यह निर्देश कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिये। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर जैसानी, सभी खंड चिकित्सा अधिकारी व अन्य स्वास्थ्य/महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
डिस्ट्रिक्ट कम्युनिटी मोबेलाइजर शैलेन्द्र शुक्ला को एसएआरआई / आइएलआइ (सर्दी, खांसी, बुखार) के मरीजो के एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओ के माध्यम से आईडेंटीफिकेशन कार्य में लापरवाही व मैदानी स्तर पर एनएनएम व आशा कार्यकर्ताओ की स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों की मॉनीटरिंग में कमी पर गंभीर नाराजगी व्यक्त करते हुए तीन दिन के अवैतनिक व एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये। उन्होंने पोषण पुर्नवास केन्द्र में कुल क्षमता के अनुपात में कम कुपोषित बच्चे दर्ज होने पर व पोषण आहार वितरण कार्य में लापरवाही पर सिवनीमालवा सीडीपीओ श्रीरामकुमार सोनी को तीन दिन के अवैतनिक व एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के निर्देश दिये। उन्होंने पोषण पुर्नवास केन्द्र का संचालन अच्छी तरह से न करने पर सोहागपुर व केसला सीडीपीओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कोरोना संदिग्ध मरीजो का प्राथमिक स्तर पर आईडेंटीफिकेशन कर उन्हें आईसोलेट करे व उन्हें बेहतर उपचार उपलब्ध कराए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों का बेहतर मैनेजमेंट सुनिश्चित करे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि वे निजी चिकित्सालयों में आने वाले सर्दी,खांसी,बुखार के मरीजो की प्रतिदिन मानीटरिंग करे व उनकी जानकारी संकलित कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करे।
कलेक्टर श्री सिंह ने कोरोना संदिग्ध मरीजो की जानकारी छुपाने, प्राधिकृत अधिकारियों को सूचित न करने वाले निजी चिकित्सालयो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला चिकित्सालय सहित सभी स्वास्थ्य केन्द्रो में चिकित्सको के ड¬ूटी रोस्टर तैयार कर बेहतर उपचार सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
सभी बीएमओ को डेंगू, मलेरिया व अन्य मौसमजनित बीमारियो के दृष्टिगत जनपद सीईओ से समन्वय स्थापित कर सघन साफ-सफाई किये जाने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में स्पेशल न्यूबार्न केयर यूनिट में समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर प्रोटोकाल अनुसार उपचार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिले में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित निर्माणाधीन कार्यो को शीघ्रता से पूर्ण कराए। गर्भवती माताओ एवं बच्चो का शतप्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करे।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कोरोना संक्रमण की स्थिति एवं व्यवस्थाओं, एएनसी पंजीयन, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, मलेरिया नियंत्रण, टीकाकरण कार्यक्रम आदि स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की।
कोई टिप्पणी नहीं