लगातार हुई भारी बारिश से किसानों की फसलें बर्बाद, प्रशासन नहीं ले रहा सुध, किसानों में रोष व्याप्त
राय सेन जिले के उदयपुरा के देवरी तहसील के अंतर्गत आने वाले बाढ़ प्रभावित क्षेत्र लगातार बाढ़ से प्रभावित रहे, जिससे किसानों की सैकड़ों एकड़ की फसलें बर्बाद हो गई, वहीं अति बर्षा के कारण कई लोगों के मकान धरासायी हो गए।
उदयपुरा के ग्राम नयाखेड़ा के कई किसान बाढ़ से प्रभावित है, वहीं कई परिवार जिनके भारी बारिश से मकान क्षतिग्रस्त हो गए, वहां के रहवासी बेघर हो गए।
इतना सब होने के बाबजूद कोई भी प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी बाढ़ प्रभावितों की सुध लेने नहीं आया, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
नयाखेड़ा के किसान मजबूर सिंह लोधी कहते है, कि लगभग ढाई एकड़ में तुवर की फसल लगाई थी, बाढ़ के पानी में डूबने के कारण नष्ट हो गई।
एक अन्य किसान हीरा लाल लोधी ने बताया कि हमने भी तुवर की वोवनी की थी, जो बाढ़ के कारण नष्ट हो गई है, बाढ़ के प्रभाव के कारण कई किसानों की तुवर, सोयाबीन, तिल, उड़द, मूंग, धान जलमग्न होकर नष्ट हो गई।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोग अब शासन प्रशासन की और आशा भरी नजरों से आश लगाए बैठे है कि प्रशासन द्वारा कोई मदद मिल जाये।
लेकिन प्रशासन के किसी भी अधिकारी का इस और कोई ध्यान नही है।
अब देखना होगा कि प्रशासन कब गहरी नींद से जागता है, और इन बाढ़ प्रभावितों की सुध लेता है।
कोई टिप्पणी नहीं