Breaking News

होशंगाबाद - राहत एवं पुर्नवास केन्द्रो पर किये गये पुख्ता इंतजाम


होशंगाबाद/30,अगस्त, 2020/-(शेख़ जावेद)-  जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में बाढ़ से प्रभावित लोगो को प्रशासन द्वारा रेस्क्यू कर जिले में बनाये गये राहत पुर्नवास शिविरो में शिफ्ट किया गया है। बाढ़ प्रभावित लोगो के पुर्नवास हेतु जिले में 48 राहत पुर्नवास शिविर बनाये गये हैं। इनमें अनुविभाग सोहागपुर में 12, इटारसी में 2, पिपरिया में 8, डोलरिया में 1, बाबई में 4, होशंगाबाद नगर में 9, होशंगाबाद ग्रामीण में 5, बनखेड़ी में 2, सिवनीमालवा में 5 इस तरह कुल 48 राहत शिविर बनाये गये हैं। इन राहत शिविरों में कुल 3647 बाढ़ प्रभावित लोगो को शिफ्ट किया गया है।
     राहत शिविरो में प्रभावित लोगो की सुविधाओ हेतु समुचित व्यवस्थाएं प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की गई है। इन शिविरो में भोजन, शुद्ध पेयजल, बिजली, चिकित्सा सुविधा आदि मूलभूत व्यवस्थाएं की गई हैं। साथ ही कोरोना संक्रमण से सुरक्षा हेतु शासन/प्रशासन द्वारा जारी गाईड लाइन का पालन किया जा रहा है। शिविरो में लोगो को मॉस्क, साबुन, सेनेटाईजर भी उपलब्ध कराये गये हैं। राहत शिविरो में हाइपोक्लोराइट साल्य्ूशन का छिड़काब भी कराया गया है। कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने राहत शिविरो में बेहतर इंतजाम हेतु अधिकारियो/कर्मचारियो की ड्यूटी लगाई गई है एवं उन्हें दायित्व सौंपे गये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं