Breaking News

होशंगाबाद - कमिश्नर नर्मदापुरम् ने तहसीलदार को जारी किया नोटिस




होशंगाबाद/11,अगस्त, 2020/-(अजयसिंह राजपूत)- कमिश्नर नर्मदापुरम् रजनीश श्रीवास्तव ने तहसीलदार सिलारी रामस्वरूप जायसवाल को नोटिस जारी कर दो दिवस में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। 

          जारी नोटिस में उल्लेख है कि तहसीलदार सिलारी को स्थानीय व्यापारियो /आमजन द्वारा ज्ञापन देने के लिए तहसील कार्यालय आए थे तत्समय उनके द्वारा ज्ञापन देने आये लोगो के साथ अभद्रता की गई मुंह पर गमछा लपेटकर आने पर अमान्य किया गया और उनके साथ अभद्र भाषा का उपयोग किया गया। 

         कमिश्नर ने इसे गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार सिलारी को कहा है कि वे दो दिवस में अपना उत्तर दे समयावधि में उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जावेगी।

कोई टिप्पणी नहीं