सिवनी पुलिस ने पांच व्यापारियों को किया गिरफ्तार, करोड़ो रूपये का सोना चांदी सहित लाखों रुपए जप्त
मध्यप्रदेश के इंदौर और पंजाब से सोना चांदी का व्यापार करने आये थे व्यापारी।
सिवनी पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ व्यापारी नगर में सोने चांदी का व्यापार करने के उद्देश्य से वीनस लॉज में ठहरे हुए हैं, जहां पुलिस ने दबिश देकर व्यापारियों के पास से बड़ी संख्या में सोना चांदी सहित लाखों रुपए नकदी बरामद कर पांच व्यापारियों को धर दबोचा।
पुलिस ने व्यापारियों के पास से एक करोड़ 40 लाख रुपये कीमत का सोना चांदी ओर लाखो रुपये की नकदी राशि जप्त की है।
इंदौर के व्यापारी नमित कश्यप, मनोज गुर्जर, ललित सोलंकी पंजाब के अवतार सिंह, मनप्रीत सिंह शामिल हैं।
व्यापारी बिना दस्तावेज के सिवनी व्यापारी को सोना चांदी बेचने आये थे।
पुलिस ने नमित कश्यप से 38 लाख 89 हजार 400 रुपये एवं 44 किलो चांदी के आभूषण एवं सोने की सिल्ली जब्त की, वहीं अवतार सिंह के कब्जे से 935 ग्राम सोने के नए पुराने जेवरात एवं 6 लाख 75 हजार रुपये की नकदी राशि जप्त की गई।
एएसपी कमलेश खरपुसे ने बताया कि होटल संचालक दीपक सालुके से पूछताछ पर लॉकर में 540 ग्राम सोने के आभूषण पाए गए हैं, जो अमृतसर के राजेल सरदार के बताए गए हैं।
कोतवाली पुलिस ने धारा 102 के तहत मामला कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वही सेलटैक्स विभाग को भी मामला सौपा जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं