राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 7 पर भीषण सड़क हादसा, ट्रकों में लगी आग दोनों ड्राइवरों की जलने से मौत
नागपुर से जबलपुर की ओर जा रहा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर को क्रॉस करते हुए दूसरे साइट से जबलपुर से नागपुर की ओर जा रहे ट्रक से जा भिड़ा।
टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों ट्रक के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, भिड़ंत के बाद अचानक दोनों ट्रक में आग लग गई, जिससे दोनों ट्रक ड्राइवरों की जिंदा जलने से मौके पर ही मौत हो गई।
वही दोनों ट्रकों में सवार कुल 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतु छपारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने तीनों को सिवनी जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
वहीं छपारा थाना प्रभारी एवं तहसीलदार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे, वहीं फायर बिग्रेड बुलवाकर आग पर काबू पाया गया एवं रोड पर लगे जाम को खाली करवा कर चालू करवाया गया।
कोई टिप्पणी नहीं