रायसेन/गौहरगंज - गौहरगंज कन्या शाला की छात्राओं की उपलब्धि
रायसेन/गौहरगंज - ( सत्येंद्र पांडे) - गौहरगंज कन्या शाला की छात्राओं की उपलब्धि।
बेटियां हैं शक्ति श्रेष्ठता की पहचान हैं
बेटियों की क्षमता से छोटा आसमान है।
रायसेन जिले की तहसील गौहरगंज स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने कक्षा बारहवीं की परीक्षा में अर्थशास्त्र विषय में 100 % परिणाम ला कर जिले में अपना स्थान बनाया है। यह उपलब्धि पूरे रायसेन जिले और प्रदेश हेतु गौरव का विषय है।
उपलब्धि पर जानकारी देते हुऐ प्राचार्य श्री विजय कुमार ने बताया कि पिछले सत्र में कला संकाय के अर्थशास्त्र विषय में शाला से 35 छात्राऐं बारहवीं की परीक्षा में सम्मिलित हुई थी और सभी ने विशिष्ट योग्यता प्रदर्शित करते हुऐ परिणाम प्राप्त किये हैं। उच्चतम 85 अंकों के साथ सभी ने अर्थशास्त्र जैसे गणितीय विषय में 100 फीसदी सफलता प्राप्त की है। शाला की एक छात्रा प्रीती विश्वकर्मा ने जिले की प्रावीण्य सूची में भी स्थान बनाया है।
गौहरगंज तहसील मुख्यालय और समीपवर्ती ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाली इन सभी प्रतिभावान छात्राओं ने कई विषम और संघर्षमयी परिस्थितियों में अपनी लगन, शाला प्रबंधन और उत्कृष्ट शिक्षकों के मार्गदर्शन में यह उपलब्धि हासिल की है। हांलाकि तहसील मुख्यालय गौहरगंज में उच्चशिक्षा हेतु किसी भी स्नातक महाविद्यालय का अभाव हैं कितु इन छात्राओं आगे बढ़ने और पढ़ने का जज़्बा परेशानियों से कहीं ऊपर है।
कन्या शाला गौहरगंज की यह विशिष्ट उपलब्धि प्रमाण है कि समस्याओं, संघर्ष और भौगोलिक विषमताओं की तुलना मे हमारी संस्थाओं और प्रतिभाओं की उर्वरता कहीं अधिक है। यदि इन्हे हर पायदान पर सुख-सुविधायुक्त कर दिया जावे तो ये कदम दर कदम अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर सकती हैं। आवश्यकता है तो बस उत्तरदायित्वों के संज्ञान की।
कोई टिप्पणी नहीं