Breaking News

होशंगाबाद - जिला स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट प्रांगण में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण



होशंगाबाद/15,अगस्त, 2020/ - (अजयसिंह राजपूत)-  जिला मुख्यालय पर 74 वे स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने आज कलेक्ट्रेट प्रांगण में ध्वजारोहण किया । इसके उपरांत राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह गौर,  अपर कलेक्टर श्री जीपी माली सहित कलेक्ट्रेट कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

सहयोग से सुरक्षा अभियान में सक्रिय सहभागिता की  ली गई शपथ 

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं जनजागरूकता हेतु आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह द्वारा कार्यालय के समस्त अधिकारियो/कर्मचारियो को कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु अपने क्षेत्र के लोगो को मुंह पर मॉस्क, दुपट्टा, रूमाल या कपड़ा बांधकर घर से बाहर निकलने, घर के बाहर आपस में दो गज की दूरी रखने और बार-बार साबुन और पानी से हाथ धोने के लिए प्रेरित करने तथा कोरोना वायरस को लेकर किसी से कोई बुरा व्यवहार या भेदभाव न करते हुए सभी के साथ प्रेम और सहयोग का व्यवहार करने एवं डॉक्टर, नर्स, अस्पताल कर्मी, पुलिस, सफाईकर्मी एवं मैदानी कार्यकर्ता आदि के समर्थन और सम्मान की शपथ दिलाई गई। साथ ही सहयोग एवं समर्थन से ही विजय-कोरोना समाप्ति के दृढ़ निश्चय हेतु अपील की गई।

कलेक्ट्रेट कार्यालय में सुना गया मुख्यमंत्री जी का संदेश

कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का प्रदेश की जनता के नाम संबोधन को लाइव टेलिकास्ट के माध्यम से कलेक्टर श्री धनंजय सिंह सहित कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा सुना गया।



देश की सेवा के लिए मजबूती से कटिबद्ध होंगे – कलेक्टर 

कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने पंडित माखनलाल चतुर्वेदी कृत पुष्प की अभिलाषा की पंक्तियां मुझे तोड़ लेना वनमाली, उस पथ पर देना तुम फेंक, मातृ भूमि पर शीश चढ़ाने, जिस पथ पर जाए वीर अनेक कविता के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम सैनानियो, वीर शहीदो का नमन किया। उन्होंने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि, देश की सेवा के लिए प्रतिबद्ध रहे। सभी अधिकारी/कर्मचारी अपने-अपने मानक तय कर, बेहतर प्रयास करे तथा  देश के विकास में अपना सहयोग दें। एक-एक नागरिक द्वारा जनउपयोगी क्षेत्रो में किये गये बेहतर प्रयास राष्ट्र को मजबूती देते हैं। उन्होंने कहा कि देश की सेवा के लिए और अधिक मजबूती से हम कटिबद्ध होंगे।



कोई टिप्पणी नहीं