होशंगाबाद - कोरोना इफेक्ट - सार्वजानिक धार्मिक कार्यक्रम प्रतिबंधित रहेंगे, स्वतंत्रता दिवस पर नहीं होंगे आयोजन
होशंगाबाद/11,अगस्त, 2020/-(अजयसिंह राजपूत)- कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आज
जिला क्राइसेस मैंनेजमेंट ग्रुप की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर धनंजय
सिंह ने बताया कि शासन द्वारा जारी निर्देशो के अनुसार जिले में किसी भी धार्मिक
कार्य/त्यौहार का आयोजन सार्वजनिक स्थानो पर नही किया जायेगा। धार्मिक जुलूस व
रैली नही निकाली जायेगी। साथ ही सार्वजनिक स्थानो पर किसी प्रकार की मूर्ति /
झांकी आदि स्थापित नही की जायेगी। जनसामान्य अपने-अपने घरो में पूजा/उपासना
करेंगे। धार्मिक / उपासना स्थलो पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए एक समय में
5 से अधिक व्यक्ति एकत्र न हो। साथ ही उपासना स्थल पर फेस कवर एवं फिजिकल
डिस्टेसिंग के मानको का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। बैठक में विधायक श्री
विजयपाल सिंह, सांसद प्रतिनिधि श्री दिनेश शर्मा, श्री
पीयूष शर्मा, श्री मनोहर बडानी,
जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, अपर
कलेक्टर जीपी माली सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में बताया गया
कि स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर राज्य शासन द्वारा प्रसारित निर्देशो के अनुरूप ही
कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिला एवं जनपद स्तर पर कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम
आयोजित नही किये जायेंगे और न ही कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
कार्यक्रम स्थल पर हैंड सेनेटाइजर, मॉस्क एवं सामाजिक दूरी आदि का विशेष ध्यान रखा
जायेगा। माह के प्रत्येक रविवार को पूर्ण लाक डाउन रहेगा। रात्रि 10 से सुबह 5 बजे
तक कफ्र्यू रहेगा।
बैठक में कोरोना
संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के दृष्टिगत विभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा की गई एवं
सुझाव प्राप्त किये गये। बैठक में कोरोना संक्रमण एवं मौसम जनित बीमारियो के
दृष्टिगत फीवर क्लीनिक को अधिक प्रभावी बनाने की बात कही गई। मास्क न पहनने वालो
के विरूद्ध चालानी की कार्यवाही करने एवं मास्क वितरित किये जाने के निर्देश
एसडीएम / मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दिये गये।
बैठक में बताया गया कि शासन के
निर्देशानुसार सब डिवीजनल स्तर पर क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की कमेटी गठित की गई
है, कमेटी द्वारा भी कोरोना संक्रमण से सुरक्षा एवं रोकथाम हेतु
आवश्यक निर्णय लिये जा सके। कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य
अधिकारी को जिला चिकित्सालय सहित सभी स्वास्थ्य केन्द्रो में स्वास्थ्य संबंधी व
उपचार व्यवस्थाओं को अधिक सुदृढ़ करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने पीएचई विभाग को
सभी हैंड पंप में क्लोरोरनाइजेशन की कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित
किया।
कोई टिप्पणी नहीं