Breaking News

होशंगाबाद- कोरोना संक्रमण फैलाव के चलते सब्जी मंडी को किया गया शिफ़्ट


होशंगाबाद-(शेख़ जावेद & अजयसिंह राजपूत) - नमस्कार, न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन में आपका स्वागत है ।
संपूर्ण विश्व पिछले कुछ महीनों से कोरोना महामारी से जूझ रहा है, भारत भी इससे अछूता नही रहा । लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है । कोरोना संक्रमण काल ने लोगों को अपनी व्यवस्था परिवर्तन करने के लिए मजबूर कर दिया है ।
इसी तारतम्य में आज होशंगाबाद फल-सब्जी मंडी को, कृषि उपज मंडी प्रांगड़ में शिफ़्ट किया गया है । होशंगाबाद के रविशंकर मार्केट से लगी फल- सब्जी मंडी क्षेत्र में एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव आने से उस क्षेत्र को कंटेन्मेंट क्षेत्र घोषित किया गया है । इसलिए प्रशासन ने फल-सब्जी मंडी को शिफ़्ट किया है ।
हालांकि थोक लायसेंस धारी फल-सब्जी व्यापारी इसकी लंबे समय से मांग कर रहे थे, वर्तमान विधायक डॉ सीताशरण शर्मा ने भी विधानसभा अध्यक्ष रहते हुए इसके लिए काफी प्रयास किये थे ।
बहरहाल अब कोरोना के चलते सब्जी मंडी शिफ्ट हो गई है, देखना यह होगा कि भविष्य में यहीं स्थायी रूप से फल सब्जी मंडी लगेगी या नही ।
यह देखना भी महत्वपूर्ण होगा कि कई वर्षों से फल एवं सब्जी का थोक व्यापार करने वाले लायसेंस धारी व्यपारियो को नई सब्जी मंडी में स्थान वितरण में प्राथमिकता मिलती है या नही । क्योंकि शहर के सतरस्ता सहित कई इलाकों में बिना लाइसेंस के लोग फल-सब्जी का धंधा कर रहे हैं, जिस ओर प्रशासन का ध्यान देना आवश्यक है, क्योंकि इससे ईमानदारी से व्यापार कर रहे लायसेंस धारी व्यापारियों की मनोदशा पर बुरा असर तो पड़ता ही है साथ ही सरकार को राजस्व का भी नुकसान होता है ।
बहरहाल नई जगह पर फल-सब्जी मंडी शुरू हुई है, वहां कोरोना संक्रमण से सतर्क और सुरक्षित रहते हुए, व्यापारिक गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने में व्यापारियों और खरीदारों को, प्रशासन के साथ मिलकर, नियमों के तहत काम करना होगा एवं मास्क का उपयोग कर, सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा । तभी हम एक सफल व्यवस्था बनाने की ओर अग्रसर हो सकेंगे ।

कृषि उपज मंडी प्रांगड़ से शेख जावेद के साथ मैं अजय सिंह राजपूत , न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन, होशंगाबाद

कोई टिप्पणी नहीं