वायु सेना के जवान के साथ नरसिंहपुर में मारपीट, जबलपुर मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती
वायु सैनिक की पत्नी रचना पटेल ने एक लिखित शिकायत में कहा है कि उनके पति चेन्नई में वायुसेना में पदस्थ है, जो कुछ दिन पूर्व ही छुट्टी पर नरसिंहपुर आये थे,
छुट्टी के दौरान 15 जुलाई को सांय 5:30 बजे के लगभग गणेश मंदिर अपने दो भाई राहुल एवं रीतेश तथा अपनी मां के साथ दर्शन करने हेतु गए हुए थे।
वहां मेरे पति भूल वश लेडीज टॉयलेट में टॉयलेट करने चले गए, इस बात को लेकर वहां उपस्थित सुशांत पुरोहित एवं उनके अन्य साथी ने विवेक पटेल एवं राहुल के ऊपर कुल्हाड़ी एवं लकड़ी के डंडे से प्राणघातक हमला कर दिया, जिससे दोनों के सिर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं हैं।
जिनको हम तत्काल जिला चिकित्सालय लेकर गए वहां से डॉक्टर ने चेकअप के बाद स्थिति को देखते हुए जबलपुर रेफर कर दिया।
जबलपुर में डॉक्टर हंसराज सिंह के हॉस्पिटल में सीटी स्कैन कराई गई जिसमें विवेक पटेल के सिर की हड्डी में फेक्चर बताया गया, वहीं राहुल के सिर में 12 टांके लगे।
डाक्टर हंसराज सिंह के यहाँ इलाज के दौरान भाजपा नेता बिक्रांत पटेल ने उनको फोन करके इलाज करने का मना किया, और कहा कि उन दोनों की छुट्टी कर दो उन्हें कुछ नहीं हुआ है।
डॉक्टर के इलाज ना करने की स्थिति में हम दोनों को मिलिट्री हॉस्पिटल जबलपुर लेकर पहुंचे जिसमें उनको वहां आईसीयू में भर्ती किया गया है।
इतने पर भी दबंग यहीं नहीं रुके उन्होंने किसी हरिजन महिला से हरिजन थाने में विवेक पटेल के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराई है।
विवेक पटैल की पत्नी रचना पटैल का कहना है कि भाजपा नेता बिक्रांत पटेल, शासकीय अधिबक्ता विष्णू श्रीवास्तव, ठाकुर सूरज प्रताप सिंह मेरे पति के खिलाफ झूठी शिकायत कर, प्रकरण बनाने का दवाव बना रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं