होशंगाबाद - किल कोरोना अभियान अंतर्गत जिले में 7 लाख 49 हजार 240 व्यक्तियों का किया गया सर्वे
होशंगाबाद/09,जुलाई, 2020/-(शेख जावेद)- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर जैसानी ने बताया कि जिले में किल कोरोना अभियान अंतर्गत आज दिनांक 7 जुलाई तक 7 लाख 39 हजार 240 व्यक्तियो का सर्वे किया गया, जिसमें 1 लाख 49 हजार 12 परिवारो का सर्वे हुआ।
उन्होंने बताया कि आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ ने आज दिनांक 7 जुलाई को जिले में सर्वे कार्य के दौरान 80 हजार 527 व्यक्तियो का सर्वे कार्य किया गया, जिसमें 15878 परिवारो का सर्वे हुआ। सर्वे कार्य के दौरान आज कुल 69 एएनसी महिलाओ, 943 बीपी, शुगर, हार्टपेशेंट, मलरिया के 28 एवं टीकाकरण से छूटे 4 बच्चो का सर्वे किया और आइएलआइ के 3 मरीजो के सैम्पल लिए गये। इस प्रकार कुल 1038 मरीजो का सर्वे हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं