होशंगाबाद - कलेक्टर ने किया नगरपालिका के कार्यो का निरीक्षण
होशंगाबाद/09,जुलाई, 2020/-(अजयसिंह राजपूत)- कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने आज होशंगाबाद शहर में यूआईडीएसएसएमटी योजनांतर्गत निर्मित जल शोधन संयंत्र, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, ट्रेचिंग ग्राउंड इत्यादि नगरपालिका होशंगाबाद के कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पीओ डूडा श्री नितिन टाले, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुश्री माधुरी शर्मा उपस्थित रहे।
पेयजल की सतत आपूर्ति सुनिश्चित करें
कलेक्टर श्री सिंह ने हाउसिंग बोर्ड स्थित जल शोधन संयंत्र का निरीक्षण कर प्रक्रियाओ का जायजा लिया। उन्होंने जल शोधन संयंत्र में संचालित मशीन, पंप इत्यादि से संबंधित जानकारी अद्यतन न रखने व व्यवस्थाओं में कमी पाए जाने पर गंभीर नाराजगी व्यक्त करते हुए सहायक यंत्री नगरपालिका को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि पेयजल व्यवस्थाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें ताकि आमजनो तक पेयजल की सतत आपूर्ति बनी रहे। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देशित किया कि पेयजल की शुद्धता हेतु नियमित रूप से जल की गुणवत्ता की टेÏस्टग करें।
इसके उपरांत कलेक्टर श्री सिंह ने प्रस्तावित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य में गति लाने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देशित किया कि पेयजल व्यवस्थाओ, निर्मा#ेण कार्यो व हितग्राहीमूलक योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही की दशा में संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
निर्माण कार्यो को गुणवत्ता से समयसीमा में पूर्ण करे
नगर पालिका द्वारा संचालित निर्माण कार्यो व अधोसंरचना से संबंधित कार्यो को गुणवत्ता से समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दिये। उन्होंने कहा कि नगर पालिका द्वारा किये जा रहे प्रत्येक निर्माण कार्यो की नियमित मानीटरिंग करे व दैनिक रूप से फील्ड क्षेत्र का भ्रमण करे।
वर्षाकाल में समस्त नालो/नालियो की सफाई पर विशेष ध्यान दें
कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि वर्षाकाल में नालो एवं नालियो की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। जहाँ भी जल भराव होता है उन स्थानो को चिन्हित कर जल निकासी की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। उन्होंने वर्षा जनित बीमारियो व कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु नियमित सेनेटाईजेशन किये जाने के निर्देश दिये।
हितग्राही मूलक योजनाओ से लोगो को शीघ्र लाभांवित करे
कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि नगर प्रशासन द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजनाओ का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित कर, लोगो को शीघ्र लाभांवित करे। उन्होंने विभागीय योजनाओ की नियमित समीक्षा कर कार्यो में प्रगति लाने के निर्देश दिये।
कोई टिप्पणी नहीं