6 बर्षीय बालिका के साथ बलात्कार और हत्या के आरोपी को नरसिंहपुर विशेष अदालत ने सुनाई फांसी की सजा
ज्ञातव्य हो कि विगत 22 नवंबर को मिढली बरमान में अपने नाना नानी के बीच सो रही 6 बर्षीय बालिका को हबस के भूखे दरिन्दे नींद में ही उठाकर ले गए थे।
जिसकी गांव के बाहर वेअरहाउस के पास अस्मत लूटने के बाद दरिन्दों ने हत्या कर दी थी।
उसी मामले में विशेष न्यायालय ने आरोपी को फांसी की सजा सुनाई है, पूरे मामले पर विशेष लोक अभियोजक सूर्यप्रताप सिंह ने बताया, की यह फैसला 85 दिनों के कोर्ट ट्रायल में आ गया है।
उक्त मामले में दो आरोपी बनाए गए थे, जिनमे से आनंद कोल का डीएनए पीड़िता के डीएनए से मैच हुआ था, जिसके आधार पर आनंद कोल को फाँसी की सजा सुनाई गई, दूसरे को साक्ष्य के अभाव में छोड़ा गया है।
बलात्कार की बढ़ती घटनाओं के बीच नरसिंहपुर पुलिस पर आरोपियों की गिरफ्तारी का दबाव था,
पुलिस प्रशासन ने एक सप्ताह में ही आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली थी।
कोई टिप्पणी नहीं