नाबालिग से बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कराने के एवज में आदेगांव थाना एसआई ने मांगे 5000 रुपये
वहीं मामले की रिपोर्ट दर्ज करने के एवज में थाना प्रभारी एस आई राजेश दुबे के द्वारा पीड़ित परिवार से 5000 की रिश्वत मांगी गई।
थक हारकर परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए शिकायत की है, कि बीते दिनों गांव के ही एक युवक ने उनकी 16 वर्षीय पुत्री के साथ दुष्कर्म किया।
जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराने पीड़ित लड़की और उसके माता-पिता आदेगांव थाने पहुंचे लेकिन पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की।
परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि आदेगांव थाने में पदस्थ राजेश दुबे द्वारा दुष्कर्म की रिपोर्ट लिखने की एवज में ₹5000 की रिश्वत मांगी गई, रिश्वत ना देने के चलते पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।
अब पीड़ित परिवार की मदद के लिए सेना के एक जवान गौरीशंकर नेमा आगे आये और पुलिस अधीक्षक सिवनी को लिखित आवेदन दिया
जवान गौरीशंकर ने बताया कि जब यह मजबूर परिजन इनके पास पहुंचे तो इन्होंने तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस अधीक्षक ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का आश्वासन दिया है, और एफ आई आर दर्ज कर ली गई है।
अब देखना होगा कि प्रशासन रिश्वतखोर एसआई पर क्या कार्यवाही करता है।
कोई टिप्पणी नहीं