राशन दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का खुला उल्लंघन, एडीएम मनोज ठाकुर ने दिये कार्यवाही के संकेत
हाल ही में यह तस्वीरें नरसिंहपुर जिले से निकल कर सामने आई है, जहां पर आप देख सकते हैं नरसिंहपुर जिले की बहोरीपार सोसाइटी में किस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया जा रहा है। खुद सेल्समैन भी बिना मास्क के दिख रहा है। यहां पर किसी भी तरह की सैनिटाइजर की व्यवस्था भी नहीं है।
इस संक्रमण काल में इस तरह की तस्वीर निकल कर सामने आना बेहद ही चिंताजनक है, यदि भगवान ना करें इस भीड़ में से कोई एक व्यक्ति भी संक्रमित हो, तो यह एक लंबी चैन बना सकता है, और शासन प्रशासन के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन सकता है।
हालांकि यह तस्वीरें सामने निकलकर आने के बाद अब अधिकारी कार्रवाई की बात कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं