3 किलो अवैध गाँजा के साथ आरोपी गिरफ्तार, तेंदूखेड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक गाँजा तस्कर गांजे की खेफ लेकर आ रहा है, मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को तीन किलो गांजे के साथ धर दबोचा।
गाँजा लेकर जा रहे सागर जिले के रहली निवासी इस्लाम पिता नजर खान गाँजा लेकर जैसे ही बरांझ नदी के समीप पहुंचा, पुलिस ने तीन किलो गांजे के साथ धर दबोचा। बाजार में गांजे की कीमत 50 हजार रुपए बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि आरोपी काफी लंबे अरसे से गांजे के अवैध व्यापार में संलिप्त था, वहीं आरोपी की पत्नी पति को निर्दोष बताते हुए पुलिस पर झूठा फसाने का आरोप लगा रही है।
पुलिस ने आरोपी को भारतीय दंड विधान की धारा 8/20 ndps के तहत प्रकरण दर्ज कर जेल भेज दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं