मेख निवासी पिता पुत्र ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान, बांटे मास्क और सेनेटाइजर
नरसिंहपुर जिले की गोटेगांव ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम मेख निवासी, पीजी कॉलेज के छात्र मुकेश प्रजापति एवं उनके पिता नारायण प्रसाद प्रजापति ने विगत दिवस कोरोना संकट में लोगों की सेवा में लगे कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया, एवं मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया।
पिता पुत्र द्वारा इससे पूर्व कोरोना योद्धाओं के सम्मान में एक पेंटिंग बनाकर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरुकरण सिंह को सौंपी थी, जिसकी चहुँओर प्रशंसा की गई थी।
कोरोना योद्धाओं के सम्मान समारोह में गोटेगांव एसडीएम निधि गोयल, जनपद सीईओ देवेंद्र सोनी, ग्राम पंचायत मेख के सचिव सुमित मिश्रा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन एवं पत्रकार उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं