होशंगाबाद - गुरूपूर्णिमा पर्व पर जिले के श्रृद्धालु खंडवा न जाए – कलेक्टर
होशंगाबाद/16,जून, 2020/-(अजयसिंह राजपूत)- आगामी गुरूपूर्णिमा पर्व 5 जुलाई को है। इस अवसर पर जिले से बड़ी संख्या में श्रृद्धालुजन खंडवा जाते है। कलेक्टर धनंजय सिंह ने कोरोना संक्रमण से बचाव की दृष्टि से जिलेवासियो से अपील की है कि वे इस बार खंडवा न जावे और अपने घर पर ही गुरू पूर्णिमा का पर्व मनाए।
कलेक्टर ने यह अपील खंडवा कलेक्टर के अनुरोध पर जारी की है। खंडवा कलेक्टर अनय द्विवेदी ने पत्र में उल्लेख किया है कि श्री दादाजी धूनी वाले मंदिर को 10 जुलाई तक से बंद रखने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया है कि इस पर्व पर श्री दादाजी धूनीवाले मंदिर समाधि स्थल खंडवा में बैतूल, बालाघाट, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, हरदा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी व महाराष्ट्र राज्य के जिले जैसे नागपुर, अमरावती, वर्धा, पुणे, जलगांव, अकोला व अन्य जिलो से लगभग 3 से 4 लाख की संख्या में श्रृद्धालुगण दर्शन हेतु प्रतिवर्ष खंडवा शहर में आते है, चूंकि वर्तमान में कोरोना संक्रमण से खंडवा व सीमावर्ती जिले भी प्रभावित है, साथ ही साथ मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र के विभिन्न जिलो से श्रृद्धालुगण के एक साथ इतनी अधिक संख्या में एकत्रित होने के कारण कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना अत्याधिक रहेगी।
कलेक्टर ने बताया है कि उपरोक्त स्थिति निर्मित न हो साथ ही कोरोना संक्रमण के सामुदायिक फैलाव को रोकने के उद्देश्य से जिला प्रशासन खंडवा द्वारा 10 जुलाई 2020 तक श्री दादाजी धूनीवाले मंदिर को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर होशंगाबाद धनंजय सिंह ने जिलेवासियो से अनुरोध किया है कि वे गुरूपूर्णिमा पर्व अपने घर पर ही मनाए ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
कलेक्टर ने यह अपील खंडवा कलेक्टर के अनुरोध पर जारी की है। खंडवा कलेक्टर अनय द्विवेदी ने पत्र में उल्लेख किया है कि श्री दादाजी धूनी वाले मंदिर को 10 जुलाई तक से बंद रखने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया है कि इस पर्व पर श्री दादाजी धूनीवाले मंदिर समाधि स्थल खंडवा में बैतूल, बालाघाट, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, हरदा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी व महाराष्ट्र राज्य के जिले जैसे नागपुर, अमरावती, वर्धा, पुणे, जलगांव, अकोला व अन्य जिलो से लगभग 3 से 4 लाख की संख्या में श्रृद्धालुगण दर्शन हेतु प्रतिवर्ष खंडवा शहर में आते है, चूंकि वर्तमान में कोरोना संक्रमण से खंडवा व सीमावर्ती जिले भी प्रभावित है, साथ ही साथ मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र के विभिन्न जिलो से श्रृद्धालुगण के एक साथ इतनी अधिक संख्या में एकत्रित होने के कारण कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना अत्याधिक रहेगी।
कलेक्टर ने बताया है कि उपरोक्त स्थिति निर्मित न हो साथ ही कोरोना संक्रमण के सामुदायिक फैलाव को रोकने के उद्देश्य से जिला प्रशासन खंडवा द्वारा 10 जुलाई 2020 तक श्री दादाजी धूनीवाले मंदिर को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर होशंगाबाद धनंजय सिंह ने जिलेवासियो से अनुरोध किया है कि वे गुरूपूर्णिमा पर्व अपने घर पर ही मनाए ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं