कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसइंग के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना ने चलाई मुहिम
देवरी/ 16 जून 2020 (दया साहू)- राष्ट्रीय सेवा योजना देवरी इकाई के स्वयं सेवकों द्वारा इस वैश्विक महामारी कॉविड 19 के खिलाफ युद्ध में निरंतर बढ़-चढ़कर भूमिका अदा कर रहा है। सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए देवरी के सभी बैंक SBI बैंक नगर पालिका, कैनरा बैंक कचहरी तिराहा, सेंट्रल बैंक रामघाट तिराहा, मध्यांचल बैंक महाकाली मंदिर के पीछे एबं सभी बैंकों के ATM में जाकर पेंट और टेप से गोले बनाये। जिससे अनावश्यक रूप से भीड एकत्रित न हो और आमजन को भी किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। नगर के समस्त बैंक एटीम पर सोशल डिस्टेंसिग के लिए गोले बनाये गए। साथ ही सभी दुकानदारो से अपील की कि सभी अपनी दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग हेतु आवश्यक कदम उठाए।
टीम का नेतृत्व कर रहे कार्यक्रम अधिकारी अब्दुल तबरेश मंसूरी एवं राष्टीय सेवा योजना के स्वयंसेवक प्रशांत मिश्रा, ऋषभ चौरसिया, प्रशांत विश्वकर्मा, जुनेद खान, कुलदीप चौबे, शिवम मिश्रा, राजकुमार लोधी, अरविंद प्रभाकर आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं