अवैध उत्खनन की कवरेज करने गए पत्रकारों से बन्दूक कि नोक पर अभद्रता, जिला प्रेस क्लब ने सौंपा ज्ञापन
ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी शासन प्रशासन को नहीं है, लेकिन प्रशासन कार्यवाही करने से क्यों कतरा रहा है, यह समझ से परे है।
शुक्रवार को अवैध रेत उत्खनन की रिपोर्टिंग करने गए कुछ पत्रकारों के साथ खनन माफियाओं ने बंदूक की नोक पर कवरेज करने से रोका, रोका ही नहीं मीडिया कर्मियों के कैमरे और मोबाइल भी छीनने की कोशिश की।
इसी संबंध में प्रेस क्लब नरसिंहपुर के तत्वावधान में जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरुकरण सिंह ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
प्रदेश में पत्रकारों के साथ आये दिन बदसलूकी, अभद्रता, मारपीट के साथ साथ हत्या जैसी घटनाएं आम बात हो गयी है, शासन प्रशासन द्वारा घटना घटित हो जाने पर कार्यवाही की बातें तो की जाती है, लेकिन कार्यवाही नहीं होती, अब देखना होगा कि इस घटना के बाद प्रशासन क्या कार्यवाही करता है।
कोई टिप्पणी नहीं