Breaking News

पत्रकारों के साथ हुई अभद्रता के खिलाफ श्रमजीवी पत्रकार परिषद तेंदूखेड़ा ने सौंपा ज्ञापन, कार्यवाही की मांग

तेंदूखेड़ा/ 22 जून 2020 (आदित्य नायक)- देश का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों के हितों की सरकारें बातें तो करतीं है, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई कार्यवाही नहीं करती।
मध्यप्रदेश में इस समय अवैध उत्खनन जोरों पर है, उत्खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि उनके आगे पुलिस प्रशासन के साथ साथ सरकार भी नतमस्तक नजर आती है।
विगत दिनों नरसिंहपुर जिले के साईंखेड़ा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले संसार खेड़ा में रेत खदान में चल रहे अवैध उत्खनन की रिपोर्टिंग करने गए पत्रकारों के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है।
 अवैध रेत उत्खनन की रिपोर्टिंग करने गए पत्रकारों ने जब उत्खनन में लगी जेसीबी मशीन और डम्फर की वीडियोग्राफी की, तो अवैध उत्खनन में लगे गुर्गों ने पत्रकारों के साथ अभद्रता करते हुए, मीडिया कर्मियों के कैमरे और मोबाइल छीनने की कोशिश की।
जिसकी पत्रकारों द्वारा साईंखेड़ा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा किसी पर कोई कार्यवाही नहीं कि गयी है।
पत्रकारों के साथ हुई अभद्रता की श्रमजीवी पत्रकार संघ ने आलोचना करते हुए जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के नाम एसडीओपी तेंदूखेड़ा मोहंती मरावी को ज्ञापन सौंपा, और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की।
साथ ही जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज से आशीर्वाद प्राप्त कर लौट रहे, नव निर्वाचित राज्य सभा सांसद दिग्विजयसिंह को भी मामले से अवगत कराया, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी पत्रकारों के साथ हुई अभद्रता की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया।

कोई टिप्पणी नहीं