नरसिंहपुर/तेंदूखेड़ा- राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है - दिग्विजय सिंह
नरसिंहपुर/तेंदूखेड़ा-(आदित्य नायक)खबर आ रही है नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा से जहां राज्य सभा में निर्वाचित होने के उपरांत, जगतगुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती महाराज झोतेशवर परमहंसी से आर्शीवाद ग्रहण करने के उपरांत, भोपाल लौटते वक्त अल्प समय के लिए तेंदूखेडा स्थित, विधायक संजय शर्मा के निवास पर रुके पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए, देश के घटना क्रम पर अपनी बेबाक राय देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, एक तरफ प्रधानमंत्री जी बोलते है कि चीनी सैनिक घुसे ही नहीं तो क्या रक्षा मंत्री और विदेशमंत्री झूठ बोल रहे हैं, और यही चीन भी बोल रहा है, मोदी जी चीन की हां मैं हा मिला रहे हैं।
लेकिन जो विंदु सामने आये है हमारे सैनिक मारे गए हैं, उस घटना क्रम को हम झुठला नहीं सकते हैं, प्रधानमंत्री झूठ बोलने में माहिर है, चीनी कंपनियों के दबाव में है,
विधानसभा उपचुनाव के बारे में पूछे गए सवाल के उत्तर में दिग्विजय सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह जी सत्ता पाने के लिए जनमत के खिलाफ गये हैं ।इसलिए प्रदेश की जनता उनसे नाराज है, कांग्रेस के पक्ष में अच्छा माहौल है, उपचुनाव में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेगी ।
उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी अच्छी तरह से सरकार चला रहे थे और घोटाले बाजों में भय व्याप्त था, इसलिए उन्होंने इस तरह का हथकंडे अपना कर कमलनाथ सरकार को अस्थिर किया ।
अवैध उत्खनन के मामले और पत्रकारों के साथ हो रही अभद्रता की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि दोषियों पर कार्यवाही होनी चाहिए ।
इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति, रामेश्वर नीखरा, विधायक संजय शर्मा, कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव दीवान शेलेन्द्र सिंह के साथ साथ स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।
न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन के लिए तेंदूखेड़ा से आदित्य नायक की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं