होशंगाबाद - प्रधानमंत्री किसान मानधान योजना में पंजीयन कराकर लाभ उठाए कृषक - उप संचालक कृषि
होशंगाबाद/23,जून, 2020/-(अजयसिंह राजपूत)- उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र सिंह ने बताया है कि लघु एवं सीमांत किसानो को वृद्धावस्था में पेंशन की सुविधा हेतु प्रधानमंत्री किसान मानधान योजना संचालित की जा रही है। योजनांतर्गत 18 से 40 वर्ष आयु के लघु एवं सीमांत किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर तक भूमि है वे किसान भाई योजना के तहत पेंशन का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
योजना के तहत 18 वर्ष से 40 वर्ष आयु के किसान को 60 वर्ष की आयु तक प्रतिमाह 55 से 200 रूपए तक की राशि जमा करानी होगी। 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर उन्हें 3 हजार रूपए की मासिक पेंशन प्रदाय की जायेगी। उप संचालक कृषि ने बताया कि किसान भाई योजना का लाभ हेतु कामन सर्विस सेंटर में पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन हेतु आधार कार्ड की कापी, खसरा, खतोनी की नकल, बी-1 फार्म, दो पासपोर्ट साइज फोटो एवं बैंक पासबुक की आवश्यकता होगी।
उप संचालक कृषि श्री सिंह ने बताया कि जिले के 33 हजार 671 किसान लघु एवं सीमांत किसान है जो 18 वर्ष से 40 वर्ष के है। उन्होंने किसान भाईयो से अपील की है कि वे कामन सर्विस सेंटर में पंजीयन करा प्रधानमंत्री मानधन योजना का लाभ उठाए।
कोई टिप्पणी नहीं