प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा अवैध उत्खनन का काला कारोबार, भोजपुर विधानसभा क्षेत्र का मामला
अवैद्य उत्खनन के साथ साथ अवैद्य रूप से रेत का भी परिवहन जारी
नेताओं और सरकारी कर्मचारियों की सांठ गांठ से चल रहा है अवैद्य रूप से उत्खनन
सूत्रों के अनुसार अवैद्य उत्खनन में बड़े राजनैतिक नाम एवं रसूख का किया जा रहा है उपयोग ।
प्रशासन की नाक तले चल रहा है काला कारोबार
जिला रायसेन/औबेदुल्लागंज से सत्येन्द्र पान्डेय की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं