नरसिंहपुर जिला बना खनन माफियाओं का गढ़, अवैध रेत, मिट्टी, मुरम का कारोबार चरम पर- प्रशासन मौन
नरसिंहपुर/ 25 जून 2020 (ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह)- नरसिंहपुर जिला मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर दूर ग्राम उमरिया में बरस रहा है खनन माफिया का कहर।
नरसिंहपुर शहर से मात्र 8 किलोमीटर दूर ग्राम उमरिया में खनन माफिया ने कहर मचाया हुआ है।
ऊमर नदी, शेड नदी, की रेत हो या खेतों की रेत सभी जगह से खनन माफियाओं द्वारा रेत निकाली जा रही है। यहां तक कि उमरिया रोड़ से लगे खेतों को खोदकर भी रेत निकाली जा रही है।
उमरिया ग्राम के पास ही के ऊँचे टीलों को जेसीबी मशीनो से ढ़हाया जा रहा है, और बेशकीमती रेत मिट्टी और मुरम का अबैध कारोबार बड़े पैमाने पर फल फूल रहा है।
ऊँचे टीलों की बेतरतीब खुदाई से विद्युत की 32 केवी हाइटेंशन लाइन के खम्बे खुदाई के कारण खनन क्षेत्र के बहुत नजदीक आ गए है। खनन माफियाओं द्वारा टीले पर लगे कीमती सागौन और बबूल के पेड़ो का काटा जा चुका है। वहीं अब नीचे की और से खुदाई कर पेड़ो को गिराया जा रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार खनन माफिया इस क्षेत्र में अपने आपको बहुत बड़ा नेता बताता है, और अपने आपको राजनीतिक पकड़ वाला बताता है, खनन माफिया के बड़े नेताओं से पारिवारिक सम्बन्ध है, जिसकी तस्वीरें आजकल सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है।
हालांकि जिला प्रशासन एवं खनिज विभाग को इस अबैध खनन की जानकारी ना हो ऐसा हो नही सकता, फिर भी प्रशासन को उक्त क्षेत्र का निरीक्षण कर खनन पर प्रतिबंध लगाना चाहिए, ताकि आने वाले समय किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सकें।
नरसिंहपुर शहर से मात्र 8 किलोमीटर दूर ग्राम उमरिया में खनन माफिया ने कहर मचाया हुआ है।
ऊमर नदी, शेड नदी, की रेत हो या खेतों की रेत सभी जगह से खनन माफियाओं द्वारा रेत निकाली जा रही है। यहां तक कि उमरिया रोड़ से लगे खेतों को खोदकर भी रेत निकाली जा रही है।
उमरिया ग्राम के पास ही के ऊँचे टीलों को जेसीबी मशीनो से ढ़हाया जा रहा है, और बेशकीमती रेत मिट्टी और मुरम का अबैध कारोबार बड़े पैमाने पर फल फूल रहा है।
ऊँचे टीलों की बेतरतीब खुदाई से विद्युत की 32 केवी हाइटेंशन लाइन के खम्बे खुदाई के कारण खनन क्षेत्र के बहुत नजदीक आ गए है। खनन माफियाओं द्वारा टीले पर लगे कीमती सागौन और बबूल के पेड़ो का काटा जा चुका है। वहीं अब नीचे की और से खुदाई कर पेड़ो को गिराया जा रहा है।
हालांकि जिला प्रशासन एवं खनिज विभाग को इस अबैध खनन की जानकारी ना हो ऐसा हो नही सकता, फिर भी प्रशासन को उक्त क्षेत्र का निरीक्षण कर खनन पर प्रतिबंध लगाना चाहिए, ताकि आने वाले समय किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सकें।
कोई टिप्पणी नहीं