Breaking News

पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि और बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन

न्यूज़ एक्सप्रेस18/ 25 जून 2020- नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव एवं रायसेन जिले के देवरी से तस्वीरें आयी है, जिनमें कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर में कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया।
बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों और अघोषित बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर बिरोध करने निकल पड़े, इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की शिवराज सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
राज्यपाल के नाम सौंपे गए ज्ञापन में कांग्रेस नेताओं ने पेट्रोल डीजल में मूल्य वृद्धि पर जल्द लगाम लगाने की मांग की।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बीजेपी शासन की मनमानी को बर्दाश्त नही किया जाएगा और कांग्रेस इसको लेकर सड़क पर उतरकर भी प्रदर्शन करेगी।
इस दौरान गोटेगांव के कांग्रेस नेता विभास जैन, मुकेश बिलवार, नरेश बिलवार, द्वारिका राजपूत, लक्ष्मीनारायण तिवारी, टिंकू अग्रवाल, दीपक नेमा सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
वहीं रायसेन जिले के देवरी में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में कहा गया है कि मध्यप्रदेश में 16 दिन से डीजल पेट्रोल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे जनमानस को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, अगर सरकार बढ़े हुए दामों को वापस नहीं लेती तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी।
कांग्रेस कमेटी का कहना है कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार जनता के साथ छलावा कर रही हैं एक तरफ तो गरीबों के हित की बात करती है दूसरी तरफ डीजल पेट्रोल के दामों में वृद्धि कर जनता के खून पसीने की कमाई पर डाका डाल रही है, जिसे कांग्रेस कदापि बर्दाश्त नहीं करेगी।
इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष गरुड़ रघुवंशी, घनश्याम लोधी, परसोत्तम रघुवंशी, अयाज खान, अशोक मामा, बलवंत रघुवंशी, किसान नेता वीरेंद्र सिंह राजपूत, आदिवासी प्रदेश अध्यक्ष संजू बाबा आदि मौजूद रहे।
न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन के लिए नरसिंहपुर के गोटेगांव से आशीष दुबे एवं रायसेन के उदयपुरा से डालचंद लोधी की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं