नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के बयानों पर होशंगाबाद सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने किया पलटवार
पिछले दिनों नरसिंहपुर के परमहंसी आश्रम से लौटते समय तेंदूखेड़ा में मीडिया से चर्चा करते हुए, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने भारत और चीन के मुददे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा था, कि प्रधानमंत्री देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं, और देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
दिग्विजय सिंह के उसी वयान के सवाल पर राव उदयप्रताप सिंह ने कहा कि दिग्विजयसिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं, उम्र और राजनीतिक समय में मुझसे काफी बड़े है, में उनका सम्मान करता हूँ।
राव उदयप्रताप सिंह ने कहा कि दिग्विजयसिंह के बयानों को ज्यादा तरजीह देने की जरूरत नही है, में उनके बयानों की चिंता नहीं करता।
कोई टिप्पणी नहीं