Breaking News

होशंगाबाद - अवैध परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन ने की प्रभावी कार्यवाही


होशंगाबाद/25,जून, 2020/-(अजयसिंह राजपूत)- जिला प्रशासन द्वारा आज दिनांक 25 जून को अवैध परिवहन के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की गई। राजस्व, खनिज, पुलिस एवं होमगार्ड की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही में अवैध परिवहन करते हुए 15 डम्पर जप्त किये।

               एसडीएम होशंगाबाद आदित्य रिछारिया ने बताया कि यह कार्यवाही करते हुए विकासखंड  बाबई के ग्राम आंचलखेड़ा एवं तवा पुल से 12 डम्पर वाहनो एवं होशंगाबाद शहर से जासलपुर, निमसाडि़या एवं पुलघाट से एक-एक डम्पर वाहनो इस तरह कुल 15 डम्पर रेत का अवैध परिवहन करते हुए पाये जाने पर जप्त किये गये। 

            जप्त वाहनो में से 12 वाहनो को पुलिस थाना बाबई एवं शेष 3 डम्पर वाहनो को कृषि उपज मंडी होशंगाबाद में अभिरक्षा में खड़ा किया गया है। जप्त डम्पर वाहनो पर रेत नियम 2019 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये जाकर सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किये जायेंगे। 

           कार्यवाही के दौरान एसडीएम होशंगाबाद श्री आदित्य रिछारिया, तहसीलदार बाबई श्री आलोक पारे, तहसीलदार ग्रामीण श्री शैलेन्द्र बड़ोनिया, खनिज निरीक्षक श्रीमति अर्चना ताम्रकर, पुष्पेन्द्र त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं