होशंगाबाद - बस ऑपरेटर्स यातायात संकेतो का अनिवार्य रूप से पालन करे – क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी
होशंगाबाद/02,जून, 2020/-(अजयसिंह राजपूत)- क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेनगुरिया ने जिले के समस्त बस ऑपरेटरो को निर्देशित किया है कि वे बस चालको को अपने स्तर से यह सुनिश्चित कराए कि वे लोक निर्माण विभाग द्वारा लगाये गये यातायात संकेतको का अनिवार्य रूप से पालन करे, पुल एवं पुलियो पर पानी होने पर वाहन पार न करें।
श्री तेनगुरिया ने वाहन स्वामी एवं वाहन चालको से कहा है कि आगामी मानसून में अनिवार्य रूप से सतर्कता बरती जाए, संकेतको का पालन ने करने से दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है अत: अनिवार्य रूप से संकेतको का अनिवार्य रूप से पालन करे।
श्री तेनगुरिया ने वाहन स्वामी एवं वाहन चालको से कहा है कि आगामी मानसून में अनिवार्य रूप से सतर्कता बरती जाए, संकेतको का पालन ने करने से दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है अत: अनिवार्य रूप से संकेतको का अनिवार्य रूप से पालन करे।
कोई टिप्पणी नहीं