कृष्णगिरी/तमिलनाडु - गुरुपूर्णिमा पर होगा दिव्य मांगलिक महिमामय मन्त्रों का शक्तिपात
कृष्णगिरी/तमिलनाडु- (अजय सिंह राजपूत)- तमिलनाडु के विश्वविख्यात कृष्णगिरी स्थित पार्श्व पद्मावती शक्ति पीठाधिपति राष्ट्र संत डॉ वसंत विजय जी महाराज साहेब आगामी 5 जुलाई को गुरुपूर्णिमा के अवसर पर विश्व कल्याण के उद्देश्य से अपना दिव्य मांगलिक आशीर्वाद प्रदान करेंगे.
दिव्य मांगलिक मन्त्र शक्तिपात का सीधा प्रसारण थॉट योगा यूट्यूब चेनल पर 5 जुलाई कि शाम को ८ बजकर ४० मिनिट पैर किया जायेगा. इस मन्त्र शक्तिपात द्वारा गुरुदेव वसंत विजय जी महाराज साहेब सर्व सुख सम्रद्धि दायक दिव्य मांगलिक आशीर्वाद समस्त जनमानस के लिए पाठ करेंगे. उल्लेखनीय है की हजारों लोगों को अपने मंत्र शक्तिपात ओर मांगलिक आशीर्वाद द्वारा रोग-पीड़ा से मुक्ति एवं सम्पन्नता प्रदान कर चुके डॉ वसंत विजय जी महाराज साहेब विश्व कल्याण हेतु 5 जुलाई गुरुपूर्णिमा को ये दिव्य आयोजन करने जा रहे हैं.
इस आध्यात्मिक आयोजन में सभी जाति,धर्म के मानने वाले लोग लाभ उठा सकते हैं . गुरु पूर्णिमा को सर्वसाधारण गुरु परंपरा कि दिव्य वंदना करते हुए डॉ श्री वसंत विजय जी महाराज साहेब 300 महिमामय साधना एवं दिव्य गुरुओं के सिद्ध मंत्रबीज शक्तियों का शक्तिपात करेंगे. जिसके द्वारा जीवन में घर बैठे ही चमत्कार ओर श्री महालक्ष्मी कि कृपा प्राप्त हो सकेगी. इसके साथ ही विश्व के कई देशों से लोग अपना अनुभव शेयर करेंगे.
सभी गुरु परंपरा को मानने वाले लोग इस दिव्य मांगलिक को देखें ओर सुने ओर अपने जीवन को सफल बनाने कि ओर कदम बढ़ाएं.
दिव्य मांगलिक मन्त्र शक्तिपात का सीधा प्रसारण थॉट योगा यूट्यूब चेनल पर 5 जुलाई कि शाम को ८ बजकर ४० मिनिट पैर किया जायेगा. इस मन्त्र शक्तिपात द्वारा गुरुदेव वसंत विजय जी महाराज साहेब सर्व सुख सम्रद्धि दायक दिव्य मांगलिक आशीर्वाद समस्त जनमानस के लिए पाठ करेंगे. उल्लेखनीय है की हजारों लोगों को अपने मंत्र शक्तिपात ओर मांगलिक आशीर्वाद द्वारा रोग-पीड़ा से मुक्ति एवं सम्पन्नता प्रदान कर चुके डॉ वसंत विजय जी महाराज साहेब विश्व कल्याण हेतु 5 जुलाई गुरुपूर्णिमा को ये दिव्य आयोजन करने जा रहे हैं.
इस आध्यात्मिक आयोजन में सभी जाति,धर्म के मानने वाले लोग लाभ उठा सकते हैं . गुरु पूर्णिमा को सर्वसाधारण गुरु परंपरा कि दिव्य वंदना करते हुए डॉ श्री वसंत विजय जी महाराज साहेब 300 महिमामय साधना एवं दिव्य गुरुओं के सिद्ध मंत्रबीज शक्तियों का शक्तिपात करेंगे. जिसके द्वारा जीवन में घर बैठे ही चमत्कार ओर श्री महालक्ष्मी कि कृपा प्राप्त हो सकेगी. इसके साथ ही विश्व के कई देशों से लोग अपना अनुभव शेयर करेंगे.
सभी गुरु परंपरा को मानने वाले लोग इस दिव्य मांगलिक को देखें ओर सुने ओर अपने जीवन को सफल बनाने कि ओर कदम बढ़ाएं.
कोई टिप्पणी नहीं