Breaking News

रायसेन/गौहरगंज- खुले में रखा हज़ारों क्विंटल गेंहूं चढ़ा बारिश की भेंट




रायसेन - (सत्येंद्र पांडे) - जिले की गोहरगंज तहसील में समर्थन मूल्य खरीदी का गेहूं खुले में पड़ा होने के कारण हजारों क्विंटल की मात्रा में बारिश में भीग गया। जिसमें ट्रांसपोर्ट एवं सोसाइटी प्रबंधक की लापरवाही आई सामने है

क्षेत्र में बुधवार-गुरुवार की मध्यरात्रि 12 बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ जिसमें कभी धीरे तो कभी तेज बारिश होती रही। ऐसे में गोहरगंज तहसील के कई खरीदी केंद्रों में खुले में रखा हजारों क्विंटल गेहूं बारिश की भेंट चढ़ गया। गौहरगंज में 1400 हजार क्विंटल गेहूं, वही तामोट खरीदी केंद्र में 4 हजार क्विंटल गेहूं भींगा भीगने की सूचना है। हांलाकि मौसम विभाग द्वारा बारिश को लेकर अलर्ट कर दिया था लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों और  सोसायटी प्रबंधक ट्रांसपोर्ट की लापरवाही के चलते तुलाई केंद्रों पर कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है ना ही जिम्मेदार तुलाई केंद्रों पर नजर आ रहे हैं। जबकि अपेक्षा यह थी कि परिवहन नहीं हो पाने की स्थिति में तिरपाल से अनाज को ढक कर रखना चाहिये था लेकिन एक दो तिरपाल ही केंद्रों पर नजर आ रहे हैं और हजारों क्विंटल अनाज खुले आसमान में रखा हुआ है जो पूरी पूरी तरह से भीग गया है

इस विषय पर गोहरगंज एसडीएम का कहना है कि हमने भीगने से बचाने के लिए तत्काल निर्देश दे दिए हैं तिरपाल से ढक कर रखें और परिवहन कराएं। देखना यह है कि इस परिस्थिति में निर्देशों का पालन कितनी मुस्तैदी से होता है और अनाज संरक्षण के दावे कितने करें साबित होते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं