Breaking News

होशंगाबाद - जीवन अमृत योजनांतर्गत कंटेनमेंट जोन में किया जा रहा है आयुष औषधियों का वितरण



होशंगाबाद/12,मई, 2020/-(अजयसिंह राजपूत)-  कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के दृष्टिगत कलेक्टर श्री धनंजय सिंह के निर्देशानुसार जीवन अमृत योजना के अंतर्गत आयुष औषधियों का वितरण किया जा रहा है।

                           जिला आयुष अधिकारी डॉ.गिरीराज व्यास ने बताया कि इटारसी नगर में चिन्हित कंटेनमेंट जोन में आयुष चिकित्सकों, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर आयुष औषधियों का वितरण किया जा रहा है। साथ ही कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगो से बेहतर संवाद स्थापित कर उनका मनोबल बढ़ाया जा रहा है एवं उन्हें कोरोना से बचाव हेतु आवश्यक सावधानी रखने की सलाह दी जा रही है।

                        डॉ.व्यास ने बताया कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लोट रहे अन्य प्रदेशो में फसे प्रदेश के प्रवासी श्रमिको  को आयुष औषधियों का वितरण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयुष चिकित्सकों द्वारा होशंगाबाद जिले में जीवन अमृत योजनांतर्गत अब तक 4200 लोगो को आयुष औषधियों का वितरण किया गया है। आयुष औषधियों में त्रिकटु काढ़ा, संशमनी बटी एवं आर्सनिक एलबम-30 इत्यादि दवाओं का वितरण किया जा रहा है एवं दवाओ के सेवन की विधि भी बताई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं