तेंदूखेड़ा क्षेत्र के पीतमपुर में फंसे 32 लोगों को पिक अप वाहन से लाया गया तेंदूखेड़ा
कंपनियां बंद होने के कारण मजदूरों को रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है, जिससे अब लोग अपने घरों की और पलायन करने मजबूर है।
नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा क्षेत्र के लॉक डाउन में फंसे दर्जनों मजदूर पिक अप वाहन से पीथमपुर से तेंदूखेड़ा पहुंचे।
पीथमपुर में फंसे मजदूरों को भेड़ बकरियों की तरह मालवाहक पिक अप वाहन में ठूंस ठूंस कर भरकर तेंदूखेड़ा लाया गया।
मजदूरों का कहना है कि कंपनियों में काम बंद होने से खाने के लाले पड़ गए थे, जिससे हमें अपने घर वापस लौटने मजबूर होना पड़ा।
पिक अप से आये लोगों में महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों सहित 32 लोग शामिल है।
सभी लोग तेंदूखेडा, सुआतला और करेली थाना क्षेत्र के निवासी हैं।
मौके पर पहुंचे तहसीलदार एवं पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की सलाह पर सभी को कोरंटाइन कराया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं