होशंगाबाद - जिला न्यायालय में ई सेवा केन्द्र का हुआ शुभारंभ
होशंगाबाद/30,मई, 2020/-(अजयसिंह राजपूत)- पक्षकारो एवं अधिवक्ताओं को न्यायालयीन प्रक्रिया और गतिविधियो की जानकारी एक ही जगह उपलब्ध कराने के लिए जिला न्यायालय में ई सेवा केन्द्र का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री चंद्रेश कुमार खरे द्वारा किया गया।
शुभारंभ के अवसर पर जिला न्यायाधीश चंद्रेश कुमार खरे द्वारा सभी अधिवक्ताओं एवं पक्षकारो से अपील की कि ई सेवा केन्द्र के माध्यम से अब उन्हें न्यायालय की विभिन्न कार्यवाहियो की जानकारी एक विण्डो पर प्राप्त हो सकेगी।
उन्होंने कहा कि ई सेवा केन्द्र का अधिक से अधिक लाभ उठाए। शुभारंभ कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश इकबाल खान गोरी, प्रभारी अधिकारी कम्प्यूटर अनुभाग प्रवेन्द्र कुमार सेन सम्मिलित हुए।
ई-सेवा केन्द्र में प्रदाय की जाने वाली सेवाएं -
ई सेवा केन्द्र के माध्यम से प्रकरणो की यथास्थिति, सुनवाई की अगली तारीख तथा अन्य जानकारी के संबंध में सूचना प्रदान करना, आनलाइन माध्यम से प्रमाणित सत्यप्रतिलिपि हेतु आवेदन करने में सहयोग प्रदान करना। याचिकाकर्ता की हार्डकापी को स्केन कर ई फायलिंग के माध्यम से सुविधा उपलब्ध कराया जाना, पक्षकारो को ई स्टाम्प पेपर आन लाइन माध्यम से क्रय किये जाने के संबंध में सहयोग प्रदान करना आदि सेवाए प्राप्त की जा सकेगी।
शुभारंभ के अवसर पर जिला न्यायाधीश चंद्रेश कुमार खरे द्वारा सभी अधिवक्ताओं एवं पक्षकारो से अपील की कि ई सेवा केन्द्र के माध्यम से अब उन्हें न्यायालय की विभिन्न कार्यवाहियो की जानकारी एक विण्डो पर प्राप्त हो सकेगी।
उन्होंने कहा कि ई सेवा केन्द्र का अधिक से अधिक लाभ उठाए। शुभारंभ कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश इकबाल खान गोरी, प्रभारी अधिकारी कम्प्यूटर अनुभाग प्रवेन्द्र कुमार सेन सम्मिलित हुए।
ई-सेवा केन्द्र में प्रदाय की जाने वाली सेवाएं -
ई सेवा केन्द्र के माध्यम से प्रकरणो की यथास्थिति, सुनवाई की अगली तारीख तथा अन्य जानकारी के संबंध में सूचना प्रदान करना, आनलाइन माध्यम से प्रमाणित सत्यप्रतिलिपि हेतु आवेदन करने में सहयोग प्रदान करना। याचिकाकर्ता की हार्डकापी को स्केन कर ई फायलिंग के माध्यम से सुविधा उपलब्ध कराया जाना, पक्षकारो को ई स्टाम्प पेपर आन लाइन माध्यम से क्रय किये जाने के संबंध में सहयोग प्रदान करना आदि सेवाए प्राप्त की जा सकेगी।
कोई टिप्पणी नहीं