होशंगाबाद - सिन्धु सेवा संगठन ने दुकानदारों को बांटे मास्क और सेनीटाईजर
होशंगाबाद - (अमरलाल टेहलानी) - सम्पूर्ण विश्व कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है. सरकारें अपने हिसाब से कोरोना से निपटने में लगी हुई हैं, स्वास्थ्य सेवाओं में लगे हुए लोग अपनी जान जोखिम में डालकर सेवा कार्य कर रहे हैं, पुलिस के जवान दिन और रात सुरक्षा में लगे हुए हैं.
कई सामाजिक संस्थाएं भी कोरोना के खिलाफ जंग छेड़े हुए हैं जिनमे होशंगाबाद से सिन्धु सेवा संगठन लगातार सेवा कार्य में जूता हुआ है, पिछले कई दिनों से गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया जा रहा है और हर संभव मदद की जा रही है.
संगठन के अध्यक्ष अमरलाल टेहलानी ने बताया कि आज सिन्धु सेवा संगठन ने दुकानदारों को मुफ्त मास्क और सेनीटाईजर का वितरण किया और लोगों को सुरक्षित रहने हेतु समझाया कि बार बार साबुन से हाथ धोते रहें और मास्क एवं सेनीटाईजर का उपयोग करें सोसल डिस्टेंस का पालन करें.
कोई टिप्पणी नहीं