नरसिंहपुर/गोटेगांव- अवैध सागौन जप्त
नरसिंहपुर/गोटेगांव- (मोहन सिंह राजपूत)- वन परिक्षेत्र अधिकारियों को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब ग्राम बम्होरी में अवैध रूप से काटकर लाई गई कीमती सागौन की लकड़ी जप्त की गई।
ग्राम बम्हौरी के रहने वाले शारदा, रामदयाल ,संतोष एवं एकम विश्वकर्मा के घर सर्च वारंट के आधार पर तलाशी ली गई, जिसमें सागौन के 154 नग ढाई घन मीटर लकड़ी अवैध रूप से भंडारित कर रखी गई थी। इसका बाजार मूल्य 1लाख 25 हज़ार रूपये अनुमानित है। एसडीओ वन पी के खत्री, रेंजर दिनेश मौर्य के साथ ही वसीम खान व अन्य कर्मचारियों द्वारा आरोपियों पर वन अधिनियम के तहत कार्यबाही की गई।
इस इलाके मे लम्बे समय से अवैध लकड़ी का कारोबार चल रहा था।
आपको बतादें कि ग्राम बम्हौरी के आसपास करीब 40 किलोमीटर में गोटेगांव क्षेत्र का कोई भी सागौन वन नहीं है, निश्चित ही यह लकड़ी नर्मदा पार के किसी सागौन के जंगल से अवैध रूप से काट कर लाई गई है।
कोई टिप्पणी नहीं