Breaking News

नरसिंहपुर/तेंदूखेड़ा - अव्यवस्थाओं को लेकर खरीदी केंद्र पर किसानों ने किया हंगामा


नरसिंहपुर/तेंदूखेड़ा- (आदित्य नायक) - खबर आ रही है नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा से जहां खरीद केंद्र पर किसानों द्वारा  हंगामा किया गया है ।
इन दिनों तेंदूखेडा क्षेत्र के अन्तर्गत सात सोसाइटी में गेंहूँ एवं तीन केंद्रों में चना उपार्जन चल रहा है, समर्थन मूल्य के तहत खरीदे जा रहे चने में जहाँ पहले तिवडा मिला होने के कारण एस एम एस के जरिये पहुंचे किसानों को परेशान होना पड रहा है, दूसरी तरफ उपार्जन केंद्र पर समय पर चाबी ना पहुँच पाने के कारण
किसानों को लंबे समय तक इन केंद्रों के सामने लंबी लंबी कतारें लगाकर खडे रहने पड़ रहा है, दोपहर एक बजे तक चाबी पहुंचने के कारण किसानों को चिलचिलाती धूप में खड़े रहना पड़ता है केंद्रों पर ना तो छाया की कोई व्यवस्था है और ना ही मजदूरों की व्यवस्था, मजबूर किसान स्वयं उपज रख रहे हैं, कूपन का क्रम भी नहीं चल
 रहा है मनमाने तरीके से तौल कराई जा रही है, तीन से चार दिन तक किसान केंद्रों के पास तुलाई की प्रतीक्षा में खड़े हुए हैं, समय पर चाबी ना आने के कारण किसानों ने हंगामा कर दिया, अव्यवस्थाओं का आलम यह है कि प्रतिदिन सर्वेयर चाबी लेकर करेली से निकल कर सभी केंद्रों पर चाबी देता हुआ दोपहर तक तेंदूखेडा
 पहुँच पाता है ।
न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन के लिए तेंदूखेड़ा से आदित्य नायक की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं