गाडरावारा थाने में थाना प्रभारी की बर्थडे पार्टी में विना मास्क पहने लगा जमघट, कार्यवाई करने बालों की आंखों पर अंधत्व का चश्मा
नरसिहपुर/ 31 मई 2020 (आशीष दुबे)- गाडरवारा में शनिवार को प्रशासनिक अमले ने तिवारी एग्रों शॉप को इसलिए सील कर दिया क्योंकि वह लॉकडाऊन के नियमों का पालान नही कर रहा था। एक दिन पहले कुछ दुकानें इसलिए सील की गई थी, क्योंकि दुकानदारों ने मास्क नही पहना था।
वहीं बात जब पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और प्रशासनिक अमले की पार्टी की हुई तो सारे कानून थाने में दम तोड़तें नजर आए। कार्रवाई करने बालों ने इस पार्टी से आंखें मूदीं लीं। वे आम शहरियों को कार्रवाई की सूली पर लटकाने चप्पे- चप्पे पर घूमते नजर आए।
मामला ये है कि गाडरवारा थाने में टीआई अर्चना नागर का जन्मदिन धूमधाम से गीत-संगीत और तड़क- भड़क भरे माहौल में मनाया गया । वैसे तो आम आदमी के वैवाहिक आयोजन और शवयात्रा के लिए अधिकतम 20 लोगों के शामिल होने का नियम है, लेकिन थाना प्रभारी की जन्मदिन की पार्टी में तो 40-50 लोग पार्टी मानते नजर आए। संक्रमण के खतरें की परवाह किए वगैर एक- दूसरें को बिना हाथ धोए केक खिलाया। केक खाने बालों में एसडीओपी एसआर यादव व एसडीएम राजेश शाह प्रमुख रहें। पार्टी में जाने के प्रश्न पर एसडीओपी एस आर यादव ने बताया कि पार्टी उनके नही टीआई के दफ्तर में हुई है। उन्होनें स्वीकार भी किया कि वे टीआई को बधाई देने पहुँचें थें। इसी तरह एसडीएम राजेश शाह भी पार्टी में जाने व नियमों के उल्लंघन पर लीपापोती वाला जवाब देते नजर आए। उनका कहना है कि एसडीओपी कार्यालय में पार्टी थी, मैं कुछ देर रुका फिर चला आया था, जिनकी पार्टी थी आप उन्हीं से पूछें।
यहां एक और एसडीओपी टीआई के कार्यालय में पार्टी होने की बात कह रहे हैं, वहीं एसडीएम राजेश शाह एसडीओपी कार्यालय में पार्टी होना स्वीकार कर रहे हैं।
अब देखना होगा कि आम जनता को कानून का पाठ पढ़ाने वालों पर कानून के रखवाले क्या कार्यवाही करते है।
इनका क्या कहना है
डॉ, गुरकरण सिंह पुलिस अधीक्षक नरसिहपुर
इस तरह की जानकारी मेरे सज्ञान में आयी है जानकारी प्राप्त की जारी है आवश्यक होने पर जांच कराते हुए कार्रवाई की जावेगी.
वहीं बात जब पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और प्रशासनिक अमले की पार्टी की हुई तो सारे कानून थाने में दम तोड़तें नजर आए। कार्रवाई करने बालों ने इस पार्टी से आंखें मूदीं लीं। वे आम शहरियों को कार्रवाई की सूली पर लटकाने चप्पे- चप्पे पर घूमते नजर आए।
मामला ये है कि गाडरवारा थाने में टीआई अर्चना नागर का जन्मदिन धूमधाम से गीत-संगीत और तड़क- भड़क भरे माहौल में मनाया गया । वैसे तो आम आदमी के वैवाहिक आयोजन और शवयात्रा के लिए अधिकतम 20 लोगों के शामिल होने का नियम है, लेकिन थाना प्रभारी की जन्मदिन की पार्टी में तो 40-50 लोग पार्टी मानते नजर आए। संक्रमण के खतरें की परवाह किए वगैर एक- दूसरें को बिना हाथ धोए केक खिलाया। केक खाने बालों में एसडीओपी एसआर यादव व एसडीएम राजेश शाह प्रमुख रहें। पार्टी में जाने के प्रश्न पर एसडीओपी एस आर यादव ने बताया कि पार्टी उनके नही टीआई के दफ्तर में हुई है। उन्होनें स्वीकार भी किया कि वे टीआई को बधाई देने पहुँचें थें। इसी तरह एसडीएम राजेश शाह भी पार्टी में जाने व नियमों के उल्लंघन पर लीपापोती वाला जवाब देते नजर आए। उनका कहना है कि एसडीओपी कार्यालय में पार्टी थी, मैं कुछ देर रुका फिर चला आया था, जिनकी पार्टी थी आप उन्हीं से पूछें।
यहां एक और एसडीओपी टीआई के कार्यालय में पार्टी होने की बात कह रहे हैं, वहीं एसडीएम राजेश शाह एसडीओपी कार्यालय में पार्टी होना स्वीकार कर रहे हैं।
अब देखना होगा कि आम जनता को कानून का पाठ पढ़ाने वालों पर कानून के रखवाले क्या कार्यवाही करते है।
इनका क्या कहना है
डॉ, गुरकरण सिंह पुलिस अधीक्षक नरसिहपुर
इस तरह की जानकारी मेरे सज्ञान में आयी है जानकारी प्राप्त की जारी है आवश्यक होने पर जांच कराते हुए कार्रवाई की जावेगी.
कोई टिप्पणी नहीं