काम पर जाने कहकर गया युवक 5 मई से भोपाल से लापता, घर वाले परेशान
नया खेड़ा निवासी भैया लाल लोधी विगत 5 वर्षों से भोपाल के आमराई परिसर बागसेवनिया में काम करता था।
रोज की तरह अपने मौसेरे भाई पीतम लोधी के घर से काम पर जाने का कहकर 5 मई को भैया लाल लोधी घर से निकला, लेकिन आज दिनांक तक वापस नहीं लौटा, ना ही उसकी कोई खबर लगी, जिससे उसके परिवार की चिंता बढ़ा दी है।
भैया लाल लोधी एचआईजी 2/211 लहरपुर कटारा हिल्स भोपाल में अपने मौसेरे भाई पीतम लोधी के साथ रहता था।
भैया लाल 5 मई को सुबह काम पर जाने का कहकर निकला, लेकिन देर रात तक जब घर नहीं पहुंचा तो उसके मौसेरे भाई ने उससे फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन भैया लाल का मोबाइल बंद आ रहा था।
परिवार वालों ने सोचा शायद नाइट ड्यूटी की वजह से वहीं रुक गया होगा, लेकिन जब दूसरे दिन भी उसकी कोई खबर नहीं लगी तब मौसेरे भाई पीतम लोधी ने 7 मई को लहारपुर कटारा हिल्स भोपाल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
भैया लाल के चाचा लक्ष्मी प्रसाद लोधी बताते हैं कि मेरा भतीजा विगत 28 अप्रैल को भोपाल से नया खेड़ा आया था और 30 अप्रैल को वापस भोपाल चला गया था।
भैया लाल लोधी उम्र 26 वर्ष कद 5 फीट 7 इंच चेहरा गोल रंग गेहुआ बदन सामान्य, पेंट शर्ट पहने हैं।
चाचा लक्ष्मी प्रसाद ने भैया लाल का पता बताने वाले को ₹11000 इनाम देने की घोषणा की है उनका कहना है कि जिस किसी भी सज्जन भैया लाल का पता मिले वह 78690 98711, पर संपर्क करें
कोई टिप्पणी नहीं