Breaking News

होशंगाबाद के बाबई के कांग्रेस नेता ने अलग अंदाज में किया शराब दुकानें खुलने का विरोध

बाबई/09 मई 2020 (प्रवीण शर्मा)- एक और पूरा देश कोरोना संकट से जूझ रहा है, लोगों को दो जून की रोटी कमाना भी मुश्किल हो रहा है, वहीं सरकार द्वारा मधुशालायें खोलने का निर्णय लोगों को रास नही आ रहा है।
केंद्र सरकार की एडवाइजरी के बाद प्रदेश सरकार ने भी शराब दुकानों को खोलने का आदेश जारी कर दिया, सरकारों ने यह भी नहीं सोचा कि इसके परिणाम क्या होंगे।
एक और देश की जनता रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुएं खरीदने भटक रही है, लोगों की दैनिक जीवन की आवश्यकता की बस्तुओं की दुकानें बंद है, लेकिन देश को नशे की आग में झोंकने वाली शराब की दुकानें खुली है।
एक और प्रशासन द्वारा लोगों को घरों से बाहर ना निकलने की हिदायत दी जा रही है, वहीं शराब दुकानों को खोलकर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
ऐसा नहीं है कि सिर्फ मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार ने ही मधुशालायें खोलने का निर्णय लिया है, अपितु पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार ने भी अब लोगों को मदहोश कर अपना खजाना भरने की पूरी तैयारी कर ली है।
सरकार के इस फैसले का चहुँ और बिरोध होना शुरू हो गया है, और होना भी लाजमी था, एक और लोगों को दो वख्त की पेट की आग शांत करने के लिए मशक्कत करना पड़ रहा है, वहीं अब शराब के दीवानों की जीभ लप लपाने लगी है, जिससे गृहणियों के घर का वजट डगमगाने लगा है।
मध्यप्रदेश में शराब दुकान खुलते ही होशंगाबाद जिले की बाबई तहसील के माखन नगर में विरोध का अलग ही अंदाज देखने को मिला।
कभी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ नर्मदा की परिक्रमा गहने वाले नर्मदा भक्त बाबई के शेलेन्द्र दुबे ने शराब दुकानों को खोलने का अपने अलग अंदाज में बिरोध किया।
कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथी माने जाने वाले कांग्रेस नेता शैलेन्द्र दुबे शराब दुकान से शराब खरीदते देखे गए, उनका कहना है कि अगर शराब की बिक्री से देश की अर्थव्यवस्था सुधरती है, तो में ये भी करने को तैयार हूं।
उन्होंने बीजेपी समर्थकों को भक्त की उपमा देते हुए सभी से शराब खरीदने की गुजारिश की।

कोई टिप्पणी नहीं