Breaking News

रायसेन/ओबेदुल्लागंज ,- महाराष्ट्र से ओबेदुल्लागंज पहुँचि श्रमिक स्पेशल ट्रेन


रायसेन/ओबेदुल्लागंज - (सत्येंद्र पांडे)- महाराष्ट्र के औरंगाबाद से चलकर अब्दुल्लागंज पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन।
गरमी की तपन भरी सुबह और सरकार द्वारा विभिन्न राज्यों में फँसे श्रमिक जनों की सुविधाजनक घर वापसी हेतु चलाई गयी विशेष ट्रेन से उतरते यात्रियों के चेहरों पर थकान भरी खुशी,  शासन और कोरोना से लड़ते कर्मवीरों के सार्थक प्रयासों के लिये किसी पुरस्कार से कम नहीं है।

भारतीय रेल द्वारा संचालित ट्रेन क्र (07605).  औरंगाबाद स्टेशन से लगभग 1223 श्रमिक जनों को लेकर आज सुबह 7.30 बजे औबेदुल्लागंज पहुंची। इस ट्रेन में खंडवा, डिण्डौरी, रीवा, सीधी दमोह समेत लगभग 24 जिलों के श्रमिक आये हैं। इन सभी की स्क्रीनिंग व स्वास्थ्य परीक्षण स्टेशन परिसर में ही स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किया गया तत्पश्चात स्थानीय प्रशासन द्वारा सभी हेतु पानी, बिस्किट एवं भोजन की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई गयी है। इन विभिन्न जिलों के श्रमिक जनों को उनके गृह स्थान तक पहुंचाने की व्यवस्था बसों द्वारा परिवहन विभाग द्वारा की गयी है। उल्लेखनीय है कि परीक्षण व परिवहन सभी प्रक्रियाओं में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया।

यहां यह विशेष है कि इस पूरी प्रक्रिया और व्यवस्थाओं की तैयारी स्थानीय प्रशासन, पुलिस विभाग और चिकित्सा विभाग द्वारा रायसेन कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव एवं पुलिस अधीक्षक सुश्री मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल रात तक पूरी कर ली गयीं थीं। जिससे सभी व्यवस्थायें सफलता से संपादित हो सकीं।

ट्रेन से उतरे श्रमिकों के शब्द व्यवस्थाओं से प्रसन्नता की कहानी खुद ही बयां करते हैं....



पूरे विषय पर रायसेन कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने प्रकाश डालते हुए बताया




इस संतुष्टि और प्रसन्नता के पीछे विपदा भरे कोरोना काल में पीपीई  किट में तपते स्वास्थ्यकर्मियों, कड़ी धूप में सजग पुलिस के जवानों, स्थानीय प्रशासन के तत्पर कर्मचारियों और परिवहन विभाग की दिन रात की मेहनत है।  संक्रमण से बचाव की इस लड़ाई में हर देश वासी जुटा है किंतु जो कर्मवीर प्रथम पंक्ति में ढाल बनकर खड़े हैं, न्यूज एक्सप्रेस 18 उन्हे सलाम करता है।






कोई टिप्पणी नहीं