होशंगाबाद - हॉट स्पॉट जिलो से आये व्यक्तियों को किया गया इंस्टीटयूश्नल क्वारेन्टाइन
होशंगाबाद/08,मई, 2020/-(अजयसिंह राजपूत)- कलेक्टर धनंजय सिह के निर्देशानुसार समस्त अनुविभागो में हॉट स्पॉट जिले इंदौर, भोपाल, उज्जेन, खंडवा, खरगोन, जबलपुर, धार आदि से यात्रा कर आये व्यक्तियों को संस्थागत क्वारेन्टाइन किया गया है।
विगत दो दिनो में हॉट स्पॉट जिलो से होशंगाबाद में 26, इटारसी के 4, सिवनीमालवा के 13, सोहागपुर के 28 एवं पिपरिया के 1 व्यक्ति को चिकित्सकीय परीक्षण कराने के उपरांत संस्थागत क्वारेन्टाइन किया गया है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर ने समस्त अनुविभागीय दंडाधिकारियों को निर्देशित किया है कि शासन के निर्देशानुसार हॉट स्पॉट जिलो से यात्रा कर आने वाले नागरिकों का अनिवार्य रूप से चिकित्सकीय परीक्षण किया जाए। चिकित्सकीय परीक्षण किये जाने के उपरांत संदिग्ध पाये जाने पर अनिवार्य रूप से संस्थागत क्वारेन्टाइन व असंदिग्ध पाए जाने पर होम क्वारेन्टाइन करवाया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं